• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खिताब जिताने वाले कोच को मेलबर्न रेनेगेड्स का तोहफा, तीन साल के लिए फिर से अनुबंध

Melbourne Renegades gift to the title-winning coach, re-contract for three years - Cricket News in Hindi

मेलबर्न । मेलबर्न रेनेगेड्स ने बीते सीजन महिला बिग बैश लीग का खिताब जिताने वाले हेड कोच साइमन हेल्मोट को बड़ा तोहफा दिया है। फ्रेंचाइजी ने हेल्मोट के साथ फिर से तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है। बिग बैश लीग ने बुधवार को इसका आधिकारिक ऐलान किया। मेलबर्न रेनेगेड्स ने बयान में कहा, "बेखौफ क्रिकेट पर आधारित अभियान में, हेल्मोट ने अपने चौथे सीजन में रेनेगेड्स को सफलता दिलाई और कम से कम विमेंस बीबीएल-13 के अंत तक वह टीम के साथ होंगे।" साइमन हेल्मोट के पास ऑस्ट्रेलिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है। इसमें आईपीएल, सीपीएल और आईएलटी में भूमिकाएं शामिल हैं।
साइमन हेल्मोट इससे पहले बीबीएल-1 से बीबीएल-4 तक रेनेगेड्स पुरुष टीम के साथ रहे थे। साल 2020 में दोनों टीमों के असिस्टेंट कोच के रूप में वह फिर से क्लब में लौटे और इसके बाद महिला टीम की जिम्मेदारी संभाली।
साइमन हेल्मोट ने कहा, "पिछला सीजन हमारे प्लेइंग ग्रुप और स्टाफ के लिए बेहद खास रहा। मैं हेड कोच के तौर पर बने रहने को लेकर रोमांचित हूं। खिताब जीतना कभी आसान नहीं होता, जो इस ग्रुप का हिस्सा होने को और भी खास बनाता है। हमारे जनरल मैनेजर, जेम्स रोसेनगार्डन और हमारी कप्तान, सोफी मोलिनक्स के शानदार नेतृत्व में, हमने जो हासिल किया, वह एक अविश्वसनीय अनुभव था। हमारे पास खिलाड़ियों और लोगों का एक बेहतरीन कोर ग्रुप है, जो क्लब के प्रति जुनूनी हैं। मैं इसके लिए उत्साहित हूं कि हम आगे क्या कर सकते हैं।"
मेलबर्न रेनेगेड्स ने रॉब कैसल को बीबीएल के लिए असिस्टेंट कोच और बॉलिंग कोच के रूप में भी नियुक्त किया है।
कैसल मई में क्रिकेट विक्टोरिया में पुरुष टीम के वरिष्ठ सहायक के रूप में शामिल हुए। इसके पहले उन्होंने तस्मानिया के साथ तीन साल तक काम किया था। कैसल नए बीबीएल सीजन से पहले कैम व्हाइट की टीम को मजबूत करेंगे। वह हाल ही में जेसन बेहरेनडॉर्फ और ब्रेंडन डॉगेट के आने से मजबूत हुए प्रतिभाशाली गेंदबाजी दल के साथ काम करेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Melbourne Renegades gift to the title-winning coach, re-contract for three years
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: melbourne renegades, melbourne, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved