नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने सोमवार को भारत तथा पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच किसी भी सीरीज की सम्भावना को नकार दिया। गोयल के मुताबिक पाकिस्तान जब तक आतंकवादियों को मदद पहुंचाना बंद नहीं करेगा, तब तक इसकी कोई सम्भावना नहीं है। खेल मंत्री का यह बयान सोमवार सुबह ही आ गया था लेकिन बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शीर्ष अधिकारियों ने दोपहर में दुबई में आपसी क्रिकेट रिश्तों की बहाली की सम्भावनाओं को लेकर बैठक की। बीसीसीआई का कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह बैठक सोहार्दपूर्ण रही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बयान में कहा गया है, ‘‘बीसीसीआई और पीसीबी के प्रतिनिधि दुबई में मिले और अपनी-अपनी बात रखी। यह बैठक काफी अच्छी रही’’ वहीं, दूसरी तरफ खेल मंत्री ने साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं कर देता, तब तक भारत सरकार द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज को फिर से शुरू करने की अनुमति नहीं देगी। संवाददाताओं को दिए एक बयान में सोमवार को गोयल ने कहा, ‘‘बीसीसीआई को सरकार से सलाह के बाद ही इस संबंध में कोई सुझाव या प्रस्ताव पेश करना चाहिए।’’
गोयल ने कहा, ‘‘जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तब तक दोनों देशों के बीच कोई भी सीरीज सम्भव नहीं हो पाएगी। खेल और आतंकवाद एक साथ कभी नहीं चल सकते।’’ भारत और पाकिस्तान की टीमें हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे के साथ खेलना जारी रखेंगी। एक जून से शुरू हो रहे चैम्पियंस ट्रॉफी टूनार्मेंट में भारत और उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना चार जून को बर्मिघम में होगा।
गोयल ने कहा, ‘‘जहां तक विभिन्न टूनार्मेंटों की बात है, हमारा उन पर कोई नियंत्रण नहीं है। इसलिए, दोनों देश इन टूनार्मेंटों में एक-दूसरे के साथ खेलना जारी रखेंगे।’’ इससे पहले, बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव चौधरी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला तभी मुमकिन हैं जब भारतीय सरकार इसकी इजाजत देगी। चौधरी ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के साथ श्रृंखला खेलने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह तभी मुमकिन होगा तब सरकार इसकी मंजूरी देगी। सरकार की मंजूरी के बिना सीरीज मुमकिन नहीं हैं।’’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
आईपीएल 2023 : बारिश से प्रभावित मैच में राजपक्षे और अर्शदीप स्टार, पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रन से हराया
Daily Horoscope