मुंबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 25 साल सक्रिय रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम आज भी बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड हैं। सचिन का डिफेंस और अटैक दोनों ही लाजवाब थे। ऐसे में उनकी निरंतरता देखते ही बनती थी और वे अपना विकेट आसानी से नहीं देते थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सचिन के वर्ष 2013 में संन्यास लेने के बाद लगता था कि शायद ही कोई बल्लेबाज उनका अनुसरण कर पाए। हालांकि तीनों फॉर्मेट में मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने प्रदर्शन से खुद को सचिन का उत्तराधिकारी साबित करते जा रहे हैं।
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले वनडे में बेहतरीन शतक जमाया। यह कोहली का 200वां वनडे था। इस बीच, सचिन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कोहली में आक्रामकता की झलक उनके भारत के लिए डेब्यू करने के दौरान देखी थी और उनकी यह खूबी अब पूरी टीम में है।
कबड्डी के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 55-18 से हराया
पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह
प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज, लवलीना खेंलेगी एशियाड में गोल्ड मेडल मैच
Daily Horoscope