मुंबई। भारत की पुरुष टीम को 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन का नाम भारत की महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए शार्टलिस्ट कर लिया गया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्स्टन के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स और टीम के कोच रह चुके रोमेश पवार का नाम भी चुनिंदा लोगों की सूची में है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों का नाम आवेदन करने वाले 28 लोगों में से छांटा गया है। कर्स्टन और गिब्स के अलावा इस सूची में जो विदेशी कोच शामिल हैं उनमें दिमित्री मैस्कारेनहास, ब्रेड हॉग, ट्रेंट जॉनसन, डेव व्हॉटमोर, ओवेस शाह, कोलिन मिलर, डोमिनिक थोर्नेले के नाम हैं।
वहीं जो भारतीय कोच इस रेस में हैं उनमें वेंकटेश प्रसाद, मनोज प्रभाकर और डब्ल्यूवी रमन के नाम हैं। तीन महिलाएं भी कोच की दौड़ में हैं जिनमें गार्गी बनर्जी, आरती वैद्य के नाम हैं। टीम के मुख्य कोच पद के लिए इंटरव्यू गुरुवार से शुरू होंगे। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड, शांता रंगास्वामी कोच पद के लिए इंटरव्यू लेंगे।
रणजी ट्रॉफी - चंडीगढ़ ने दिल्ली को 9 विकेट से रौंदा
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने विश्व रिकॉर्ड धारक को बनाया नया कोच
इंडिया ए की हार, जुरेल-प्रसिद्ध ने पर्थ टेस्ट के लिए पेश की दावेदारी
Daily Horoscope