दुबई। टी-10 लीग के दूसरे सीजन में विश्व क्रिकेट के कई मशहूर खिलाड़ी शिरकत करते देखे जाएंगे। आठ टीमों का यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू हो रहा है जो दो दिसंबर तक चलेगा। कुल 64 खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी गई। लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें केरला किंग्स, पंजाब लीजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, द कराचियंस, राजपूत्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स और पख्तूंस के नाम शामिल हैं। इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
पहले सीजन में सिर्फ छह टीमों ने हिस्सा लिया था जबकि इस सीजन में द कराचियंस और नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीमों को शामिल किया गया है। पिछले सीजन की विजेता केरला किंग्स में क्रिस गेल, टॉम कुरैन जैसे नाम हैं। मिशेल मैक्लेघन, क्रिस जोर्डन पंजाब लीजेंड्स में खेलते नजर आएंगे।
सुराधा रानी मेमोरियल अंडर -15 क्रिकेट टूर्नानेंट के द्वितीय संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण
पंजाब स्टेट बैडमिंटन में विहान और मनन ने जीता मेडल
68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बहाया खिलाड़ियों ने पसीना
Daily Horoscope