मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। इस बार इसकी वजह बना तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सलाह देना। बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच के सुपर ओवर में 17 रन लुटाए थे। इस पर मांजरेकर ने बुमराह को सलाह दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मांजरेकर ने ट्वीट किया, "बुमराह द्वारा फेंका गया सुपर ओवर देखा। वह शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन वह अलग-अलग कोण बनाने के लिए क्रिज का और ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं।"
इस पर मांजरेकर को सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथों ले लिया।
एक यूजर ने लिखा, "बंद करो, आप एक औसत खिलाड़ी थे।"
एक अन्य ने लिखा, "2019 के संजय मांजरेकर 2020 में वापस आ गए हैं। क्यों संजय? मुझे लगता है कि जब लोग मिलकर आपको बुरा-भला बोलते हैं वो आपका जुनून बन गया है।" (आईएएनएस)
पांचवां टेस्ट - चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 107/1, लीस अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद
मैंने बेयरस्टो को लापरवाही से शॉट खेलते हुए नहीं देखा : नासिर हुसैन
शेन वॉटसन ने बेयरस्टो की तारीफ की
Daily Horoscope