• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मैनचेस्टर टेस्ट : इंजरी के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे पंत, लंच तक भारत का स्कोर 321/6

Manchester Test: Pant came out to bat despite injury, Indias score till lunch 321/6 - Cricket News in Hindi

मैनचेस्टर। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए थे। ऋषभ पंत 39 और वाशिंगटन सुंदर 20 रन पर नाबाद थे। भारत ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 4 विकेट पर 264 के स्कोर से की। पहले दिन रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन पर नाबाद रहे थे। खेल की शुरुआत के साथ ही भारत को रवींद्र जडेजा के रूप में बड़ा झटका लगा। जडेजा पांचवें विकेट के रूप में पहले दिन के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़कर 20 के निजी स्कोर पर आउट हुए। जडेजा का विकेट गिरने के बाद शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने भारतीय पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। शार्दुल 41 रन बनाकर आउट हुए, उस समय भारत का स्कोर 314 रन था।
शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आए। ऋषभ पंत पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए गंभीर रूप से इंजर्ड हुए थे और बल्लेबाजी के लिए उनके क्रीज पर आने की संभावना लगभग नहीं थी, लेकिन जब वे बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनकी हिम्मत की प्रशंसा की।
पंत और सुंदर सातवें विकेट के लिए सात रन जोड़ चुके हैं। पंत 39 और सुंदर 20 रन पर नाबाद हैं। टीम को बड़ा स्कोर देने का जिम्मा अब इन्हीं दोनों पर है।
भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स घातक साबित हुए हैं। स्टोक्स 3 विकेट ले चुके हैं। वोक्स, आर्चर और डॉसन को 1-1 विकेट मिला है।
बता दें कि ऋषभ पंत इंजरी की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वह मैनचेस्टर में विकेटकीपिंग भी नहीं करेंगे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे। डॉक्टरों के मुताबिक पंत को इंजरी से रिकवर करने में कम से कम छह सप्ताह लग सकते हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Manchester Test: Pant came out to bat despite injury, Indias score till lunch 321/6
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: manchester, india, rishabh pant, washington sundar, ravindra jadeja, shardul thakur, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved