• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPL-10 : दिल्ली डेयरविल्स 2 विकेट से जीता

main-07: IPL-10: delhi wins toss, elects to bowl first againstgujrat - Cricket News in Hindi

कानपुर| दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 50वें मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात ने दिल्ली को 196 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने के लिए दिल्ली के ओपनर संजू सैमसन व करूण नायर आए। सांगवान की गेंद पर संजू सैमसन 10 रन बना बोल्ड हो गए। तब ऋषभ पंत क्रीज पर पहुंचे। पंत जल्द ही आउट हो गए। पंत क्रीज के बाहर रह गए व रैना ने सीधे थ्रो से गिलि्लयां बिखेर दीं। तब श्रेयश अय्यर खेलने आए। करूण-श्रेयश जमे। 27 गेंदों पर 50 की साझेदारी पूरी हुई। करूण नायर फॉकनर के शिकार हुए। तब सैमुअल्स क्रीज पर आए हैं। सैमुअल्स को जडेजा ने सीधे थ्रो से रनआउट किया। सैमुअल्स के एक रन पर लौटने पर कोरी एंडरसन आए हैं। श्रेयश ने 33 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। 12वें ओवर में जडेजा ने फिर डायरेक्ट थ्रो से एंडरसन को रनआउट कर डाला। तब श्रेयश का साथ देने ब्रेथवेट पहुंचे। गुजरात की ओर से ओपनिंग करने ईशान किशन व डृवेन स्मिथ आए हैं। पहले दो ओवरों में गुजरात के ओपनर जहीर व शमी के सामने खुलकर शॉट नहीं लगा पाए। चौथे ओवर में स्मिथ रन आउट हो गए। उसके बाद रैना आए लेकिन चंद मिनटों में ही बोल्ड हो गए। अब दिनेश कार्तिक आए हैं। सातवें ओवर में अमित मिश्राा ने किशन को गुगली पर कैच करवा दिया। कार्तिक के साथ अब फिंच क्रीज पर हैं। 13वें ओवर में कार्तिक-फिंच की जोडी ने 50 रन की साझेदारी पूरी की। 17वें ओवर में कार्तिक आउट हुए और फिर फिंच ने फिफ्टी पूरी की। अब जडेजा क्रीज पर हैं। फिंच के 19वें ओवर में आउट होने पर फॉकनर क्रीज पर जडेजा के साथ हैं। अंतिम ओवर में विकेट कीपर पंत के हाथ में चोट लगी। वे मैदान से बाहर हुए व संजू सैमसन ने दस्ताने पहने। इसके बाद 5 गेंदें खेली गई लेकिन कमिंस की गेंदों पर अधिक रन नहीं बने। गुजरात ने दिल्ली को 196 रनों का लक्ष्य दिया।
प्लेऑफ से बाहर हो चुकीं दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के सामने हैं। इससे पहले, चार मई को खेले गए मैच में दिल्ली ने गुजरात को सात विकेट से हराया था।इस सीजन में अब तक खेले गए 11 में से चार मैचों में जीत के साथ दिल्ली आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है, वहीं गुजरात 12 में से चार मैचों में सफलता के साथ छठे स्थान पर है।
इस मैच के लिए गुजरात की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में एक बदलाव किया गया है। अंतिम एकादश में कागिसो रबाडा के स्थान पर कार्लोस ब्राथवेट को जगह मिली है।
टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, कार्लोस ब्राथवेट, मोहम्मद शमी, मार्लन सैमुअल्स।
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, ड्वायन स्मिथ, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बासिल थंपी और अंकित सोनी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-main-07: IPL-10: delhi wins toss, elects to bowl first againstgujrat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl-10, delhi, gujrat, dd, gl, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved