कोलंबो। बांग्लादेश के अनुभवी हरफनफौला खिलाड़ी महमुदुल्ला श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। बांग्लादेश के टीम मैनेजर खालिद महमूद ने यह घोषणा की।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
श्रीलंका के हाथों गॉल में हुआ पहला टेस्ट मैच 259 रनों से हार चुकी बांग्लादेश अब 15 मार्च से कोलंबो के पी. सारा ओवल मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी।
बांग्लादेश का यह 100वां टेस्ट मैच होगा।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो’ ने महमूद के हवाले से कहा है कि बांग्लादेश टीम नहीं चाहती कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इतना अनुभवी खिलाड़ी मैदान से बाहर बेंच पर बैठे, इसलिए महमुदुल्ला से घर लौट जाने के लिए कहा गया है।
महमूद ने कहा है कि महमुदुल्ला दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर घर लौट जाएंगे।
महमुदुल्ला ने गॉल ने हुए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में आठ रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की।
(आईएएनएस)
चंडीगढ़ को मिली इंडियन पोलो ऐसोसियेशेयन के दो ओफिश्यिल सीजन की मेजबानी
आईओसी ने पीटी उषा और कार्यकारी समिति विवाद के कारण भारतीय ओलंपिक संस्था को मिलने वाली धनराशि रोक दी
जीत का श्रेय ब्रूक-रूट की ऐतिहासिक साझेदारी को जाता है - ओली पोप
Daily Horoscope