मुंबई। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर छह दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। एम एस धोनी को दोनों टीमों में जगह नहीं मिली। उन्होंने विश्व कप के बाद से एक भी अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चयन समिति ने कोलकाता में हुई बैठक में भारतीय टीम का चयन किया। चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज खलील अहमद और हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को बाहर करके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को टी-20 टीम में शामिल किया है। खलील और क्रुणाल बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा थे।
इसके अलावा कप्तान विराट कोहली की भी इस सीरीज में वापसी हुई है, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया गया था। पिछली टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
केएल राहुल IPL के इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
डेविड वार्नर एमएलसी 2025 में सिएटल ऑर्कास के लिए खेलते नजर आएंगे
आईपीएल 2025 : आरआर बनाम एलएसजी मैच में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी खास नजर
Daily Horoscope