मुंबई। दो साल बाद वापसी करते हुए वो भी अपने लगभग सभी मैच घर से बाहर खेलने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण का खिताब जीत अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। लीग से पहले सभी ने इस टीम को एक तरह से बूढ़ी टीम का दर्जा दिया था, लेकिन टीम ने बावजूद इसके फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में मात देकर तीसरा खिताब जीता। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम के दाएं हाथ के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले लुंगी एनजिडी का कहना है कि इस जीत का हिस्सा बनना उनके लिए बड़ी बात है। एनजिडी ने मैच के बाद कहा कि मेरी भावनाएं उथल-पुथल हो रही हैं। बाहर जीतकर अच्छा महसूस हो रहा है।
आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए शानदार बात है। कई लोगों को इस शानदार पल का अनुभव नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि डेथ ओवरों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आने से उन्हें सीखने को काफी कुछ मिला।
बैडमिंटन युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी ने जीता स्वर्ण पदक
Use cricket knowledge to win money
CWG 2022 : बैडमिंटन एकल फाइनल में योंग को हराकर लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope