इससे पहले, बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और
रबाडा तथा पार्नेल ने 20 रनों पर ही उसके छह बल्लेबाजों को पवेलियन में
बैठा दिया। डेविड विले (26) और जॉनी बेयर्सटो (51) ने सातवें विकेट के लिए
62 रनों की साझेदारी कर टीम को जल्द समेटने से बचा लिया। पार्नेल ने विले
को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बेयर्सटो ने जोंस (नाबाद 37) के
साथ आठवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी को अंजाम देते हुए टीम का
स्कोर 100 के पार पहुंचाया। ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
67 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों
की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बेयर्सटो की पारी का अंत केशव ने
किया। वह 134 के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद बॉल (7) और स्टीवन फिन (3)
को पवेलियन भेज केशव ने इंग्लैंड की पारी का अंत किया।
तेलुगु टैलन्स की लगातार दूसरी जीत, रोमांचक मैच में टैलन्स ने गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश को हराया
66 वें नेशनल स्कूल गेम्स - राजस्थान के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी
रवि शास्त्री ने कहा, आउट होने के तरीके से निराश होंगे पुजारा
Daily Horoscope