ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्हें विकेट पर टिके रहने की जरूरत थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय क्रिकेट टीम ने लोकेश राहुल (नाबाद 57) के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। राहुल ने इस मैच में 50 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली।
इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने पहले मैच में भी 56 रन बनाए थे। राहुल ने मैच के बाद कहा, बेशक हालात अलग थे, लक्ष्य अलग था, कुछ दिन पहले हम जिस पिच पर खेले थे उसकी तुलना में पिच अलग थी।
विश्व कुश्ती - अंतिम पंघल ने कांस्य पदक जीता, पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
Daily Horoscope