कोलकाता। भारत ने रविवार को यहां के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मेजबान टीम के लिए क्रूणाल पांड्या और खलील अहमद अंतरराष्ट्रीय टी20 में पदार्पण कर रहे हैं जबकि चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव इस मैच में टीम का हिस्सा हैं। मौजूदा टी20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस, खारी पिएरे व फेबियन एलन अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से और वनडे सीरीज 3-1 से जीती थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
-इंडीज ने 8 विकेट पर 20 ओवर में109 रन बना लिए हैं।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।
वेस्टइंडीज : रोवमैन पॉवेल, डेरेन ब्रावो, शाई होप, शिमरोन हेतमायेर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, फेबियन एलन, खारी पियरे, ओशाने थॉमस।
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
Daily Horoscope