लंदन। आईसीसी रैंकिंग में नं.1 पोजिशन पर कायम भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को यहां के केनिंगटन ओवल में पांच मैच की सीरीज के अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। लंच के बाद अंतिम समाचार मिलने तक भारत के पहली पारी में 95 ओवर में 292/10 रन हो गए थे। रवींद्र जडेजा (76) व जसप्रीत बुमराह (0) क्रीज पर हैं। आज आउट होने वाले भारतीय हनुमा विहारी (56), ईशांत शर्मा (4) , मोहम्मद शमी (0) हैं। जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स व मोइन अली ने 2-2 और सैम कुरैन, आदिल राशिद व स्टुअर्ट ब्रॉड ने 1-1 विकेट लिया है। टीम इंडिया ने सुबह अपनी पारी 174/6 रन से आगे बढ़ाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए थे। जोस बटलर (89), एलेस्टर कुक (71) व मोइन अली (50) ने अर्धशतक जमाए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 38 व कीटन जेनिंग्स ने 23 रन का योगदान दिया। रवींद्र जडेजा ने चार और जसप्रीत बुमराह व ईशांत शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इंग्लैंड सीरीज में 3-1 से आगे चल रहा है।
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope