दुबई। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया था। इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने गुरुवार को कहा है कि टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को और अधिक रन बनाने होंगे। इसके साथ ही मिच मार्श को टीम में मौका देने की बात कही हैं। शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि पहले नंबर 3 पर मार्श को मौका देना जरूरी है क्योंकि वेस्टइंडीज के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में उनकी कमी खली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑस्ट्रेलिया को इयोन मोर्गन की टीम ने आठ विकेट से हरा दिया। बल्लेबाज जोस बटलर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में नाबाद 71 रन की पारी खेलकर 11.4 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया था।
गिलक्रिस्ट ने बुधवार को स्पोर्ट्स रेडियो स्टेशन (सेन व्हाटली) से कहा, मैं मिच मार्श को तीसरे नंबर पर मौका देने की पक्ष में हूं। (आईएएनएस)
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope