कोलंबो। मेजबान श्रीलंका ने एक सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में शनिवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ताओं ने अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज और हरफनमौला खिलाड़ी थिसारा परेरा को इस टीम में शामिल नहीं किया है। सीरीज के लिए विकेटकीपर निरोशन डिकवेला को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए टीम में केवल दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 30 से ऊपर की है।
सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे। परेरा ने अपना पिछला टी20 मैच मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में खेला था। वहीं, मैथ्यूज ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था।
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
हैदराबाद स्टेडियम में अभ्यास करती हुई नजर आई पाकिस्तानी टीम
नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल
Daily Horoscope