कोलंबो। वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले श्रीलंका (Sri Lanka) के दाएं हाथ के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने कहा कि क्रिकेट में टिके रहने के लिए आपका मैन-विनर होना जरूरी है। 35 वर्षीय मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आखिरी मुकाबले में भी मलिंगा ने धारदार गेंदबाजी की और 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मेजबान टीम ने 91 रनों से मुकाबला जीतकर मलिंगा को शानदार विदाई दी। मैच के बाद मलिंगा ने कहा कि मेरे कप्तान मुझसे विकेट लेने की उम्मीद करते हैं। मैंने अपने पूरे करियर में अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि युवा गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करेंगे क्योंकि क्रिकेट में हर कोई आगे नहीं जा सकता।
आपको मैच-विनर बनना पड़ेगा। मलिंगा ने कहा, मैं भविष्य में यही देखना चाहता हूं। इन युवा गेंदबाजों को मैच जीतने वाला प्रदर्शन करना होगा जिससे लोगों को कहना पड़े कि यह एक मैच विनर गेंदबाज है। हमारे पास कुछ गेंदबाज हैं और हमें उनकी देखभाल करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी बनीं सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी
केपीएल सट्टेबाजी में फंसे क्रिकेटर गौतम और अबरार काजी को जमानत मिली
भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली
Daily Horoscope