कोलंबो। एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए भी राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया है। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका ने यहां 14 अगस्त को होने वाले टी20 मैच के लिए बुधवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें 34 साल के मलिंगा को शामिल नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रीलंका के लिए 68 टी20 मैच खेल चुके मलिंगा ने पिछले साल सितंबर में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वे तब से ही टीम से बाहर हैं। तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो की तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। उन्हें 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। उन्होंने पिछला टी20 मैच 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। चोट के कारण भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज से बाहर रहे हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज की भी वापसी हुई है। उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है।
क्रिकेटरों ने देशवासियों को दी 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी मात, कीवी टीम ने 2-1 से जीती सीरीज
तनाव दूर करने में मदद करता है मेडिटेशन : सिंधु
Daily Horoscope