• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPL-13 : गेंदबाजों ने पंजाब को दिलाई हैदराबाद पर जीत

KXIP defend target of 127 to beat SRH by 12 runs - Cricket News in Hindi

दुबई। क्रिस जोर्डन ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के मैच में हार की तरफ जाती दिख रही किंग्स इलेवन पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रनों से जीत दिला दी। हैदराबाद ने पंजाब को 20 ओवरों में सात विकेट पर 126 रनों पर सीमित कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को वह आसानी से हासिल करती दिख रही थी, लेकिन जोर्डन ने आखिरी ओवरों में मनीष पांडे (15), जेसन होल्डर (5) और राशिद खान(0) को आउट कर हैदराबाद के हाथ से मैच छीन पंजाब की हथेली पर रख दिया।

आखिरी ओवर में पंजाब को 14 रन बचाने थे और दारोमदार युवा अर्शदीप सिंह पर था जिन्होंने इसे बखूबी निभाया और हैदराबाद को एक गेंद पहले ही 114 रनों पर समेट दिया।

आसान से लक्ष्य के सामने हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिली। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। वार्नर यहीं रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए।

हैदराबाद के एक और खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (19) को मुरुगन अश्विन ने बोल्ड कर स्कोर 58/2 कर दिया। इस मैच में प्रमोट किए गए अब्दुल समद (7) मौके का फायदा नहीं उठा सके। मोहम्मद शमी की गेंद पर क्रिस जोर्डन ने उनका कैच पकड़ा।

यहां से पंजाब के गेंदबाजों ने हैदराबाज पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था।

टीम का स्कोर 100 रन था और वह जीत के करीब थी। तभी मनीष को जोर्डन ने आउट कर दिया। विजय शंकर (26) के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होने पर हैदराबाद संकट में आ गई और पंजाब ने एक तरह से वापसी कर ली। शंकर का विकेट अर्शदीप ने लिया।

उम्मीदें अब जेसन होल्डर से थी। वह अपने बड़े शॉट्स के लिए विख्यात हैं। ऐसे ही एक शॉट की कोशिश में वह जोर्डन की गेंद पर मनदीप के हाथों लपके गए। होल्डर ने सिर्फ पांच रन बनाए। अगली गेंद पर राशिद आउट हो गए।

आखिरी ओवर डालने आए अर्शदीप ने प्रियम गर्ग (3) को आउट कर हैदराबाद की बची खुची उम्मीदों को खत्म कर दिया। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर खलील अहमद रन आउट हुए।

इस मैच में एक बार फिर हैदराबाद ने बताया कि उसकी गेंदबाजी कितनी मजबूत है। उसने पंजाब के बल्लेबाजों को कभी भी जमने नहीं दिया और लगातार विकेट लेते रहे।

मंयक अग्रवाल के स्थान पर इस मैच में शामिल किए गए मनदीप सिंह (17) को संदीप शर्मा ने आउट कर पहली सफलता दिलाई। मनदीप के बाद आए क्रिस गेल (20) ने दो चौके और एक छक्का मारा, लेकिन होल्डर ने उन्हें वार्नर के हाथों कैच करा दिया।

कप्तान लोकेश राहुल पैर जमाते दिख रहे थे, लेकिन राशिद ने एक बार फिर अपनी गुगली में उन्हें फंसा लिया। ग्लैन मैक्सवेल (12) का बल्ला इस मैच में भी शांत रहा।

दीपक हुड्डा को राशिद ने खाता नहीं खोलने दिया। जोर्डन (7) और मुरुगन अश्विन (4) भी कुछ खास नहीं कर सके।

कुछ लड़ने की हिम्मत दिखाई तो निकोलस पूरन (नाबाद 32) ने लेकिन अंत के ओवरों में खलील अहमद और टी.नटराजन ने उन्हें अपने शॉट नहीं खेलने दिए।

126 का स्कोर पंजाब के लिए बचाने के लिहाज से कम था, लेकिन राहुल की शानदार कप्तानी और गेंदबाजों ने पंजाब को यह अहम जीत दिला उसकी प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को बनाए रखा है। (आईएएनएस/ग्लोफैंस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-KXIP defend target of 127 to beat SRH by 12 runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kxip defend target of 127 to beat srh by 12 runs, ipl, ipl 2020, david warner, kl rahul, kings xi punjab, sunrisers hyderabad, kings xi punjab vs sunrisers hyderabad, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved