नई दिल्ली। श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने गाले में बांग्लादेश के खिलाफ जारी सीरीज के पहले टेस्ट में बेहतरीन पारी खेली। हालांकि वे दुर्भाग्यशाली रहे कि दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए। मेंडिस ने 285 गेंदों पर 19 चौकों व चार छक्कों की मदद से 194 रन ठोके। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
टेस्ट में 190 से 1999 के बीच का यह 77वां स्कोर है। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की ओर से यह सातवीं सबसे बड़ी पारी है। 22 वर्षीय मेंडिस ने इस मैच से पहले 14 टेस्ट में 31.55 के औसत से 852 रन बनाए थे, जिनमें एक शतक व तीन अर्धशतक शुमार थे।
अब हम देखेंगे टेस्ट में बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 190 से 199 के बीच के पिछले 9 और स्कोर :-
PSL : शेन वाटसन की तूफानी पारी से जीता क्वेटा ग्लेडिएटर्स
डिएगो श्वार्टजमैन को हराकर मार्को सेचिनाटो ने जीता अर्जेंटीना ओपन
स्पेनिश लीग : गिरोना ने रियल के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत
Daily Horoscope