नई दिल्ली। भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने रोल मॉडल शेन वार्न को उनके 50वें जन्मदिन पर बधाई दी। टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के वार्न ने शुक्रवार (13 सितंबर) को अपने जीवन की पारी का अर्धशतक लगाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए कुलदीप ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं उस इंसान को जन्मदिन की बधाई देना चाहूंगा, जो मेरे करियर में प्रेरणा का स्रोत रहा है। ईश्वर आपको स्वस्थ रखें, खुश रखें। आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
वार्न ने श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 708 विकेट लिए हैं। वार्न ने अपने देश के लिए 145 टेस्ट और 190 वनडे मैच खेले। दूसरी ओर, 24 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप ने अब तक सिर्फ 6 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्हें 24 विकेट मिले। उनके 53 वनडे में 96 और 18 टी20 मैच में 35 विकेट हैं।
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर
विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी
निशानेबाजी: शाहू , शिवा ने विश्व कप टीम में जगह बनायी
Daily Horoscope