नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई टीमों से खेल चुके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 23 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। दिल्ली के तेज गेंदबाज ने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने को गर्व की बात बताया। उन्हें दिल्ली ने आईपीएल के लिए हुई नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा, "मेरे लिए कोटला एक मैदान से बढ़कर है। मैंने यहां अंडर-17 स्तर से लेकर अपनी सारी क्रिकेट खेली है। मैंने सभी मैच यहां खेले हैं और इससे मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं।"
शर्मा ने कहा, "केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि दिल्ली के लिए खेलने वाले हर खिलाड़ी के लिए कोटला एक याद है, क्योंकि सबकुछ यहीं शुरू हुआ था। हम यहीं से अपने देश के लिए खेलने गए थे। घरेलू मैदान पर खेलना हमेशा विशेष होता है।"
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope