शारजाह । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स आईपीएल में 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इन दोनों बल्लेबाजों ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 47 गेंदों पर 100 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेंगलोर के लिए कोहली और क्रिस गेल ने नौ शतकीय साझेदारियां की हैं। शिखर धवन और डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ खेलते हुए छह शतकीय साझेदारियां की हैं।
इसके अलावा कोहली और डिविलियर्स आईपीएल इतिहास में साझेदार के तौर पर 3000 रन करने वाली पहली जोड़ी भी बन गई है। कोहली और गेल ने 2, 782 रन बनाए हैं जबकि धवन और वार्नर ने 2,357 रन बनाए हैं।
इस मैच में डिविलियर्स ने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 33 रन बनाए। (आईएएनएस)
बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने
ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी चेन्नइयन एफसी
लखनऊ में आयोजित 68वें राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल अंडर 17 पोल वॉल्ट खेल में ज्योति ने जीता स्वर्ण पदक
Daily Horoscope