नई दिल्ली। गत चैंपियन भारत एक जून से इंग्लैंड में शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी दावेदार के रूप में उतरेगा। कप्तान विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन पर एक बार फिर उम्मीदों का बोझ रहेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि इंग्लैंड में वनडे में प्रदर्शन के आधार पर कोहली व अश्विन मौजूदा 15 सदस्यीय भारतीय टीम के नं.1 बल्लेबाज और गेंदबाज नहीं हैं। लय में खेलने पर वे इस पोजिशन पर पहुंच सकते हैं। 28 वर्षीय कोहली के ओवरऑल 179 वनडे में 53.11 के औसत व 90.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 7755 रन हो गए हैं।
वे 39 अर्धशतक और 27 शतक लगा चुके हैं। उनकी सबसे बढिय़ा पारी 183 रन की है। दूसरी ओर, 30 वर्षीय अश्विन ने 105 वनडे में 32.37 के औसत व 4.91 के इकोनोमी रेट के साथ 145 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25/4 विकेट है।
आईए अब देखें इंग्लैंड की धरती पर वनडे में मौजूदा भारतीय टीम के सफलतम 5-5 बल्लेबाज और गेंदबाज :-
एडिलेड टेस्ट : मौकों को नहीं भुना पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा, हार के बाद रोहित शर्मा ने किया स्वीकार
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराया, हेड बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
Daily Horoscope