नई दिल्ली। दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने करीब 10 साल पहले अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर का पहला क्रिकेट मैच खेला था। कोहली का पहला मैच वनडे फॉर्मेट का था। 18 अगस्त 2008 को दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में कोहली बतौर ओपनर उतरे थे और सिर्फ 12 रन पर आउट हो गए। श्रीलंका ने यह मैच 91 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि कोहली ने इस मैच की विफलता को जल्दी ही भुला दिया। कोहली इस तारीख के बाद से तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली के 331 मैच में 17125 रन हैं। उनका औसत 55.60 और स्ट्राइक रेट 80.09 है। वे 80 अर्धशतक और 56 शतक जड़ चुके हैं। 29 वर्षीय कोहली का सर्वोच्च स्कोर 243 रन है।
अब हम देखेंगे 18 अगस्त 2008 के बाद से तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
एबी डिविलियर्स ने विराट से पहली मुलाकात के बारे में कहा..'मुझे लगा वह काफी घमंडी हैं'
नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में वापसी से किया इंकार
मियामी ओपन: सबालेंका सत्र के पांचवें क्वार्टरफाइनल में
Daily Horoscope