ऑकलैंड। बेशक भारत को शनिवार को दूसरे वनडे में हार मिल गई हो और इसी के साथ वह तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा बैठा हो, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली टीम के प्रदर्शन से खुश हैं, खासकर टीम ने जिस तरह लडक़र मैच का अंत किया और फिर नवदीप सैनी की बल्लेबाजी प्रतिभा ने भी कोहली को खुश कर दिया। सैनी ने अंत में 45 रनों की पारी खेली और रवींद्र जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस साझेदारी ने भारत की जीत की उम्मीदों को एक बार के लिए जिंदा कर ही दिया था। मैच के बाद कोहली ने कहा कि हमने दो अच्छे मैच खेले। यह प्रशंसकों के लिए अच्छा रहा। हमने जिस तरह से मैच खत्म किए उससे मैं काफी प्रभावित हूं। सैनी और जडेजा ने शानदार जुझारूपन दिखाया। जडेजा और सैनी को किसी तरह का संदेश नहीं गया था। हम नहीं जानते थे कि सैनी बल्ले से भी अच्छा कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी खुद स्थितियों को पहचानें और लड़ें।
कोहली ने कहा कि चूंकि यह साल टी20 विश्व कप का है इसलिए वनडे पर ज्यादा ध्यान नहीं है। साथ ही कप्तान ने संकेत दिए हैं कि तीसरे और आखिरी वनडे में टीम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। कोहली ने कहा, इस कैलेंडर ईयर में वनडे टी20 या टेस्ट की तरह प्राथमिकता नहीं है। अगले मैच में हम अपने प्रयोग कर सकते हैं। हम निश्चित तौर पर बदलावों के बारे में सोचेंगे। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है।
3-0 की जीत शानदार होगी : लैथम
एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान पर 4-2 से हासिल की
अनुश अग्रवाल ने ड्रेसाज व्यक्तिगत में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
Daily Horoscope