• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

जानें, युवी के संन्यास लेने पर कोहली-रैना सहित अन्य क्रिकेटर्स क्या बोले

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि खिलाड़ी आते-जाते हैं, लेकिन युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी काफी मुश्किल से मिलता है। काफी मुश्किल हालात का सामना किया, बीमारियों को हराया, गेंदबाजों को पीटा, दिल जीते। अपनी इच्छाशाक्ति से कई लोगों को प्रेरित किया। जिंदगी के लिए शुभकामनाएं युवी। टी20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए। इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं।

युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं। युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं। भारत ने जब साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में दूसरी बार आईसीसी विश्व कप जीता था, तब 37 साल के युवराज एक लड़ाके के रूप में सामने आए थे।

युवराज ने उस विश्व कप में 362 रन (एक शतक और चार अर्धशतक) बनाने के अलावा 15 विकेट भी हासिल किए थे और चार बार मैन ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने लिखा है कि तुम्हारे साथ खेलने में मजा आया युवी। आप खेल के इतिहास में सर्वकालिक महान खिलाडिय़ों में गिने जाओगे।

आप अपनी प्रतिबद्धता, जुनून से हमारे लिए प्रेरणा रहे हो। कुछ समय तक युवराज के विकल्प तक देखे जाने वाले सुरेश रैना ने लिखा कि एक युग का अंत है। युवी पा, आपकी बल्लेबाजी काबिलियत, शानदार छक्के, बेहतरीन कैच और वो शानदार समय जो हमने साथ बिताया, वो सब याद आएगा। जो क्लास आप मैदान पर लेकर आए वो हम सभी को प्रेरित करेगी।

ये भी पढ़ें - निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा

यह भी पढ़े

Web Title-Know reactions of Virat Kohli and other cricketers on Yuvraj Singh retirement
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: virat kohli, other cricketers, yuvraj singh, kohli yuvraj, virender sehwag, vvs laxman, suresh raina, team india, all rounder yuvraj singh, mohammad kaif, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved