नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेलने में व्यस्त है। उसने वहां सबसे पहले तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया छह मैच की वनडे सीरीज 5-1 के बड़े अंतर से जीतने में सफल रही। फिलहाल टी20 सीरीज जारी है, जिसमें भारत को 1-0 से बढ़त हासिल है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अफ्रीका से फ्री होने के बाद भारत को श्रीलंका में त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेलनी है। उसमें तीसरी टीम बांग्लादेश की होगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने मंगलवार को इसका कार्यक्रम घोषित कर दिया। यह पूर्व निर्धारित तारीख से दो दिन पहले शुरू होगी। पहला मैच 6 मार्च को मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा।
सभी मुकाबले आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। 8 मार्च को भारत-बांग्लादेश, 10 मार्च को श्रीलंका-बांग्लादेश, 12 मार्च को भारत-श्रीलंका, 14 मार्च को भारत-बांग्लादेश, 16 मार्च को भारत-श्रीलंका और 18 मार्च (रविवार) को फाइनल होगा।
IPL 2023 : PBKS Vs KKR ,कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर
विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी
Daily Horoscope