नई दिल्ली। टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 साल पूरे हो चुके हैं। क्रिकेट का सबसे छोटा और नया फॉर्मेट दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय है। अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं होने के बावजूद इसमें क्रिकेटर हर गेंद पर जान लड़ाते देखे जा सकते हैं। यहां बढिय़ा प्रदर्शन करने पर उनके लिए राष्ट्रीय टीम के रास्ते खुल जाते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही उनके आईपीएल के बाजार में दाम भी बढ़ जाते हैं, जिसका मतलब है कि वे अपने खेल के बदले ऊंची रकम वसूलने को तैयार हैं। आज शनिवार (27 जनवरी) को बेंगलुरू में आईपीएल के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी जारी है। इसमें सभी आठ फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के प्रतिनिधि टॉप खिलाडिय़ों को खरीदने में लगे हुए हैं।
फिक्सिंग के कारण दो साल बाहर रही चेन्नई व राजस्थान इस बार वापसी कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि भारत ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहला टी20 विश्व कप जीता था। इसके बाद वर्ष 2008 से आईपीएल की शुरुआत हुई। आईपीएल के 11वें संस्करण का आयोजन 7 अप्रैल से 27 मई तक देश के विभिन्न शहरों में होगा।
अब हम देखेंगे वर्ष 2008 से 2017 के बीच किन खिलाडिय़ों की लगी सबसे बड़ी बोली और कैसा रहा उनका प्रदर्शन :-
भारत के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं: विराट कोहली
इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभालने के लिए मैकुलम ने केकेआर को कहा अलविदा
मुंबई बनाम दिल्ली के मैच को करीब से देखूंगा : मैक्सवेल
Daily Horoscope