ऑकलैंड| कोलकाता नाइट राइडर्स के न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब वह जल्द ही स्वदेश लौट सकते हैं। सिफर्ट आईपीएल के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, " मेरी सिफर्ट से बात हुई है। मुझे नहीं पता कि उन्हें स्वदेश लौटने में कितना समय लगेगा और वह किस रास्ते से यहां आएंगे। लेकिन मेरा मानना है कि वह जल्द ही भारत से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगो। हमारे लिए तो यही अच्छी बात है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिफर्ट चेन्नई में अपना इलाज करा रहे थे। उनसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
--आईएएनएस
बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने
ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी चेन्नइयन एफसी
लखनऊ में आयोजित 68वें राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल अंडर 17 पोल वॉल्ट खेल में ज्योति ने जीता स्वर्ण पदक
Daily Horoscope