कानपुर। न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम लैथम का कहना है कि भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजों ने अंत में ज्यादा रन छोड़ दिए थे। भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड को छह रनों से मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लैथम ने इस मैच में 52 गेंदों में सात चौकों की मदद से 65 रनों की पारी खेली। मैच के बाद लैथम ने कहा कि भारत ने अच्छा लक्ष्य दिया था। हम उसे हासिल करने के काफी करीब आ गए थे, ये भी अच्छी बात है। सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी, शायद हमने आखिर में कुछ ज्यादा रन छोड़ दिए थे। उन्होंने कहा, क्रम में बदलाव करना मेरे लिए अच्छा रहा।
कभी एक्शन को लेकर उड़ाया जाता था बुमराह का मजाक, किया जाता था शक
विजय हजारे ट्राफी : श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के वार्नर आईपीएल-14 को लेकर उत्साहित
Daily Horoscope