नई दिल्ली। भारत के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर किरण मोरे (Kiran More) को अमेरिका (USA) ने अपनी क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। मोरे श्रीलंका के पुब्दु दसानायके का स्थान लेंगे। उनका कार्यकाल मार्च 2019 में खत्म हो गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके कार्यकाल को हालांकि दिसंबर-2019 तक के लिए बढ़ा दिया गया था। दसानायके के मार्गदर्शन में टीम ने हांगकांग को 84 रनों से मात दे वनडे में अंतरराष्ट्रीय टीम का दर्जा हासिल किया था। मोरे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के साथ विकेटकीपिंग सलाहकार के तौर पर काम किया है।
मोरे के अलावा अमेरिका ने भारत के ही सुनील जोशी को अपनी टीम का स्पिन गेंदबाजी सलाहाकार नियुक्त किया है और प्रवीण आमरे तथा केरन पावेल को बल्लेबाजी सलाहकार बनाया है। 56 वर्षीय मोरे ने वर्ष 1984 से 1993 के बीच 49 टेस्ट और 94 वनडे खेले थे।
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope