• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आईपीएल-11 : 31 रनों से जीते नाइट राइडर्स, टॉप-4 में बनाई जगह

Kings Eleven Punjab and Kolkata Knight Riders match in IPL-11 - Cricket News in Hindi

इंदौर। कोलकाता नाइटराइडर्स ने सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक की अंत में खेली गई तेज तर्रार हाफ सेंचुरी की बदौलत शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हराकर टॉप 4 में जगह बना ली है।
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 102 रन से हारने वाली केकेआर इस जीत से 12 मैचों में छह जीत और इतनी ही हार से 12 अंक जुटाकर चौथे नंबर पर पहुंच गई जबकि किंग्स इलेवन पंजाब 11 मुकाबलों में छह जीत और पांच हार से 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर कायम है।


आईपीएल का चौथा सर्वोच्च स्कोर
यह आईपीएल का चौथा सर्वोच्च स्कोर है। केकेआर ने आईपीएल के पहले चरण में ब्रैंडन मैकलम की 158 रन की शतकीय पारी से 222 रन से अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था लेकिन आज इसे पीछे छोड़ते हुए अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की अर्धशतकीय पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 214 रन पर आठ विकेट गंवाकर 31 रन से हार गयी।
‘ओरेंज कैप’ धारी राहुल ने उम्मीदों के अनुरूप अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 29 गेंद में दो चौके और सात छक्के से 66 रन की पारी खेली। इससे उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक रन 537 रन बना लिए। लेकिन क्रिस गेल (21) दूसरे छोर पर इस लय में उनका साथ नहीं निभा सके और छठे ओवर में हमवतन आंद्रे रसल (चार ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट) की बाउंसर पर आउट हो गए। रसल ने अगली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल (शून्य) को आउट किया, जिनकी खराब फॉर्म जारी रही। करुण नायर भी छह गेंद खेलने के बाद रसल का तीसरा शिकार बने।

राहुल की तेजी से रन जुटाने की कोशिश नौंवे ओवर में खत्म हो गयी जब वह नरेन की खूबसूरत गेंद को स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हो गए। एरॉन फिंच (34 रन) और अक्षर पटेल क्रीज पर थे और रन गति धीमी हो रही थी। कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर में पटेल का विकेट झटका, लेकिन 14 रन गंवा दिए। जोवान सीयरलेस ने फिंच के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल किया। कप्तान आर अश्विन (45 रन, 22 गेंद में चार चौके और तीन छक्के) और एंड्रयू टाई (14) ने अंतिम ओवर में आउट होने से पहले सातवें विकेट के लिए 53 रन जोड़े। दोनों के विकेट कृष्णा ने लिए।


कोलकाता का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर
कोलकाता ने ने छह विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह कोलकाता का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले उसने 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 18.2 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं।


नरेन ने 75 रनों की तूफानी पारी खेली
इस मैच में कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 36 गेंदों में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। आंद्रे रसैल ने 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की सहायता से 34 रनों की पारी खेली। पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने चार विकेट लिए। मोहित शर्मा और बरिंदर सिंह शरण ने एक-एक सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kings Eleven Punjab and Kolkata Knight Riders match in IPL-11
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kings eleven punjab, kolkata knight riders, ipl-11, ipl 11, indian premier league, ipl 2018, ipl, kxip vs kkr, dinesh karthik, sunil narine, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved