पालेकेले। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान केरन पोलार्ड 500 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में हासिल किया। उनके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने अभी तक 453 मैच खेले हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल का नाम है जिन्होंने कुल 404 टी20 मैच खेले हैं। मैच से पहले पोलार्ड को उनकी टीम के साथियों ने बधाई दी और एक विशेष जर्सी भी भेंट दी। इस जर्सी पर पोलार्ड के नाम के साथ 500 लिखा था। बहरहाल इंडीज ने यह मुकाबला 25 रन से जीता। इंडीज ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में चार विकेट पर 196 रन बनाए।
लेंडल सिमंस ने नाबाद 67 रन ठोके। उनकी 51 गेंदों की पारी में सात चौके व दो छक्के शुमार रहे। पोलार्ड ने 15 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से 34 रन जुटाए। आंद्रे रसैल ने 35 और किंग ने 33 रन की पारी खेली। मलिंगा, उदाना, संदाकन व डिसिल्वा ने 1-1 विकेट लिया।
एशियाई खेल - पारुल, प्रीति, एंसी चमकीं, भारत ने एथलेटिक्स में तीन रजत, एक कांस्य जीता
एशियाई खेल: पारुल, प्रीति, एंसी चमकीं; भारत ने एथलेटिक्स में तीन रजत, एक कांस्य जीता
अजय जडेजा बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर
Daily Horoscope