नई दिल्ली। एशिया कप में दमदार प्रभाव छोडऩे वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद उन खुशकिस्मत युवा खिलाडिय़ों में शामिल हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले हैं। धोनी ने जब कप्तानी छोड़ी थी, तब खलील को उनकी कप्तानी में नहीं खेल पाने का मलाल था लेकिन जब एक मैच के लिए धोनी कप्तान बने तो खलील का सपना पूरा हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धोनी ने वैसे तो कुछ वर्ष पूर्व ही भारत की वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ने फाइनल से पहले अपने कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान शिखर धवन को आराम दिया था और ऐसे में धोनी को कप्तानी करने का मौका मिला था। उस मैच में खलील मैदान पर उतरे थे। वह उनका दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच था।
खलील ने आईएएनएस से फोन पर साक्षात्कार में कहा कि मेरी बहुत ख्वाहिश थी कि मैं धोनी की कप्तानी में खेलूं। लेकिन वो कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे। शायद यह मेरी किस्मत ही थी कि वे एक मैच के लिए कप्तान बने और मैं उनकी कप्तानी में खेला। इसमें खुशी बात और यह थी कि इस मैच में हम तीन तेज गेंदबाज खेले थे और धोनी में मुझे पहला ओवर करने के लिए चुना था। कप्तान के तौर पर यह धोनी का 200वां मैच था।
इस बेहद रोमांचक मैच का नतीजा टाई रहा था। भारत ने इस मैच में नौ विकेट खो दिए थे, तब खलील ने बल्लेबाजी के लिए कदम रखा था। उन्होंने कहा कि उस समय वे सिर्फ दूसरे छोर पर खड़े रवींद्र जडेजा को स्ट्राइक देने के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने कहा, मुझ पर दबाव था क्योंकि नौ विकेट गिर गए थे और अगर मैं आउट हो जाता तो हम मैच हार जाते। इसलिए मेरी कोशिश सामने खड़े जड़ेजा को स्ट्राइक देने की थी।
राजस्थान के टोंक से आने वाले इस युवा गेंदबाज का सपना भारतीय टीम का सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बनना है। अपने लक्ष्य के बारे में बताते हुए खलील ने कहा, मैं टीम का अहम गेंदबाज बनना चाहता हूं। मैं ऐसा गेंदबाज बनना चाहता हूं कि कप्तान टीम को किसी भी स्थिति में बाहर निकालने के लिए अगर किसी गेंदबाज को देख रहा है तो उसके दिमाग में सबसे पहला नाम मेरा आना चाहिए। न उसे सोचना पड़े ने देखना पड़े।
वो आए और मुझे गेंद दे। मैं ऐसा गेंदबाज बनना चाहता हूं। खलील को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम में चुना गया है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में उनकी कोशिश वही करने की होगी जो वे करते आ रहे हैं।
IPL 2023 : PBKS Vs KKR ,कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर
विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी
Daily Horoscope