नई दिल्ली। भारत के खिलाफ पुणे में समाप्त दूसरे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। महाराज के कंधे मे चोट है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने रविवार को इसकी पुष्टि की। साथ ही यह भी पुष्टि की गई कि जॉर्ज लिंडे उनका स्थान लेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लिंडे ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। 29 साल के महाराज को पुणे टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। भारत ने दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 137 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा टेस्ट मैच रांची में 19 अक्टूबर से खेला जाएगा। केशव ने अब तक 27 टेस्ट और चार वनडे मैच खेले हैं।
इंग्लैंड के स्पिनरों को भारत में हो सकती है परेशानी
मुश्किल दौर से गुजर रही हैं सायना, वापसी आसान नहीं : कोच विमल कुमार
मुंबई सिटी ने जैकीचंद के साथ किया करार
Daily Horoscope