• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

‘मैंने बचपन से लेकर अभी तक भारत के लिए खेलने की तैयारी की है’

नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट में लगातार बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी जलज सक्सेना का कहना है कि वे अपने करियर में उन चीजों पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं जो उनके हाथ में हैं। उन पर नहीं, जिन पर उनका नियंत्रण नहीं है। जलज इस बात से निराश नहीं हैं कि उनके शानदार प्रदर्शन को अभी तक अनदेखा किया गया है। वे इसे सकारात्मक रूप से लेते हैं और लगातार अपने खेल को सुधारने में जुटे हैं।

जलज ने बीते सीजन में केरल के लिए 40 विकेट लिए थे और 500 से ज्यादा रन बनाए थे। इससे पहले सीजन में मध्य प्रदेश से खेलते हुए जलज ने 49 से ज्यादा विकेट लिए थे और 500 से ज्यादा रन बनाए थे। इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की ओर से खेल रहे जलज ने फोन पर आईएएनएस से बातचीत में कहा, मैं ज्यादा कुछ सोच कर मैदान पर नहीं उतरता। मैं इन चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं क्योंकि यह मेरे हाथ में नहीं है। जो चीज मेरे हाथ में है, मैं उन पर ध्यान देता हूं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, मैं प्रतिस्पर्धा के बारे में ज्यादा नहीं सोचता।

मेरा काम अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं इसी पर ध्यान देता हूं। मैंने बचपन से लेकर अभी तक भारत के लिए खेलने के लिए तैयारी की है। मुझे नहीं लगता कि मेरा ध्यान इन चीजों पर जाना चाहिए कि मैं किसकी जगह टीम में आ रहा हूं। मैं इस बारे में कुछ नहीं सोचता। जलज केरल जाने से पहले मध्यप्रदेश से खेलते थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत इंदौर से ही की थी। जलज से जब मध्यप्रदेश छोडक़र केरल जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे किसी ने कुछ नहीं कहा।

न ही मुझे एमपी में दिक्कत थी। मैंने वहां खेलकर काफी कुछ सीखा है। केरल आने का फैसला मेरा खुद का था। करियर के लिहाज से मैंने सोचा कि एक छोटी टीम को मैं और ऊपर ले जाऊंगा तो शायद मेरे प्रदर्शन को ज्यादा सम्मान मिलेगा। इसी सोच से मैं एक छोटी टीम में गया और पिछले सीजन में उसे रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल तक ले जाने में मदद की। यह काफी संतोषजनक अहसास था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kerala ranji team all rounder Jalaj Saxena shares his experience
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kerala, ranji team, all rounder jalaj saxena, share his experience, jalaj saxena, ranji trophy, vijay hazare trophy, madhya pradesh, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved