नई दिल्ली। भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली को अब ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत है क्योंकि उनके रिफ्लैक्सेस तथा हाथ-आंख के बीच का संयोजन शायद कम हो रहा है। कपिल ने हिन्दी समाचार चैनल एबीपी न्यूज से कहा, जब आप एक तय उम्र पर पहुंच जाते हो, जब आप 30 पार कर लेते हो तो आपकी आंखों पर इसका असर होता है। अंदर आती गेंदें उनकी ताकत हुआ करती थी और कोहली उन्हें फ्लिक कर चौके के लिए भेज दिया करते थे लेकिन वे इन्हीं गेंदों पर दो बार आउट हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अपनी नजरों के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की जरूरत है। न्यूजीलैंड में खेले गए दो टेस्ट मैचों में कोहली ने सिर्फ 38 रन बनाए। कोहली से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। वनडे और टी20 में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला। वे इस दौरे पर कुल 11 पारियों में सिर्फ 218 रन ही बना सके।
पूर्व कप्तान ने कहा, जब बड़े खिलाड़ी इन स्विंग गेंदों पर बोल्ड और एलबीडब्ल्यू आउट होने लगते हैं तो आपको उन्हें कहना होता है कि आप ज्यादा अभ्यास करो। यह बताता है कि आपकी नजरें और रिफलेक्सेज थोड़े कम हो गए हैं और बहुत जल्दी आपकी मजबूती आपकी कमजोरी में बदल सकती है। उन्होंने कहा, 18-24 के बीच आपकी आंखें एक दम शीर्ष स्तर पर रहती हैं। यह निर्भर करता है कि आप उन पर कैसे काम करते हैं।
कोहली बेहद जुनूनी, अपने आपसे सर्वश्रेष्ठ निकालते हैं : साउदी
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
विंबलडन से लाइन जज की खामोश विदाई
Daily Horoscope