माउंट माउंगानुई। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ अपने ही घर में जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में लगातार हार से निराश हैं। भारत ने शनिवार को यहां खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि यह निराशाजनक है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हम जिस तरह से हार रहे हैं, वह चिंताजनक है। भारत को जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए। 324 का स्कोर काफी अच्छा था। बल्लेबाजी के दौरान हमने इक्का-दुक्का मौकों पर संघर्ष दिखाया था लेकिन उसे जारी नहीं रख सके। विलियमसन ने कहा, हमें इस मैच से कुछ सकारात्मक लेते हुए अगले मैच की ओर जाना होगा।
हमें परिणाम से परेशान होने की जरूरत नहीं। हमें अगले मैच पर ध्यान लगाना होगा। अगर हमारे पास विकेट बचते तो परिणाम कुछ और भी हो सकता था। गेंदबाजी में ईश सोढ़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
भारत की पाकिस्तान से आर-पार की जंग, एक और हार तोड़ सकती है टी20 विश्व कप जीतने का सपना
दौसा पुलिस लीग (DPL) T20 क्रिकेट टूर्नामेंट : रोमांचक मुकाबलों का दौर
हॉकी इंडिया लीग में उठेगा 'हैदराबाद का तूफान'
Daily Horoscope