नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान का मानना है कि जब युवा खिलाड़ियों का साथ देने का बात आती है तो विराट कोहली अपने पूर्ववर्ती कप्तान सौरव गांगुली की तरह ही हैं। इरफान ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, "विराट कोहली, गांगुली की तरह ही हैं। वह भी युवाओं का समर्थन करते हैं। कोहली के बारे में भी यही बात है कि वह युवाओं का साथ देने के लिए किसी भी सीमा तक चले जाते हैं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "हमने ऋषभ पंत के साथ ऐसा देखा, हमने संवाददाता सम्मेलन सुने, वह लगातार कह रहे थे कि हमें पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का साथ देने की जरूरत है।"
इरफान ने गांगुली की कप्तानी में ही अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया था और लंबे समय तक उनकी कप्तानी में भी खेले थे। (आईएएनएस)
पीएम मोदी की बातें मुझे प्रेरित करती हैं : निकहत जरीन
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारत 416/10, जडेजा ने ठोका शतक
चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए एश्टन एगर, होलैंड ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल
Daily Horoscope