• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जॉश हेजलवुड की आईपीएल प्लेऑफ में वापसी लगभग तय

Josh Hazlewoods return to IPL playoffs almost certain - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली । जॉश हेजलवुड आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में वापसी की ओर बढ़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में कंधे की चोट के रिहैब से गुजरने के बाद वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं। हेजलवुड, जो आईपीएल के स्थगन से पहले आरसीबी का पिछला मैच नहीं खेल पाए थे, उस दौरान ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे और ब्रिस्बेन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों के तहत ट्रेनिंग कर रहे थे।
ईएसपीएन क्रिकइंफो को जानकारी मिली है कि उन्होंने इन सत्रों को अच्छी तरह पूरा कर लिया है और जल्द ही भारत लौट सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। उन्होंने इस सीजन में अब तक 10 मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट झटके हैं।
आरसीबी प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है और लीग चरण में उनके दो मुकाबले बचे हैं। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ जो उनके प्लेऑफ में आगे बढ़ने के रास्ते का निर्धारण करेंगे।
आईपीएल 2025, हेजलवुड के लिए चोट से जूझने वाले घरेलू सीजन के बाद वापसी का मंच बना। उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पिंडली की चोट के बाद कोई और मैच नहीं खेला था और इसके पहले एडिलेड टेस्ट में साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर थे। इसके चलते वह श्रीलंका दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी से भी चूक गए।
हेजलवुड के डब्ल्यूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में लौटने की उम्मीद है, जहां वह स्कॉट बोलैंड की जगह ले सकते हैं। वह 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ चोट की वजह से नहीं खेल सके थे।
जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ देश में रुके हुए हैं, वे 29 मई को यूके के लिए रवाना होंगे। जो खिलाड़ी आईपीएल में हैं वे टूर्नामेंट खत्म होते ही टीम से जुड़ेंगे। टेस्ट टीम में से केवल हेजलवुड और जॉश इंगलिस (पंजाब किंग्स) ही प्लेऑफ में हिस्सा लेंगे। आईपीएल फाइनल 3 जून को होना है, और यदि ये खिलाड़ी फाइनल तक पहुंचते हैं तो उनके पास डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए लगभग एक हफ्ता होगा।
कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड 25 मई को सनराइजऱ्स हैदराबाद के लिए अपना सीजन समाप्त करेंगे। मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ टूर्नामेंट में दोबारा शामिल न होने का फैसला किया है।
मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर और ट्रैवेलिंग रिजर्व ब्रेंडन डॉगेट इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Josh Hazlewoods return to IPL playoffs almost certain
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: josh hazlewood, ipl playoffs, ipl, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved