लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर जोस बटलर का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दोनों टीमों के क्रिकेट खिलाडिय़ों के बीच हुई दोस्ती एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भुला दी जाएगी। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और भारत के बीच एक अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। बटलर ने कहा, मैंने कुछ भारतीय खिलाडिय़ों के साथ खेला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सामान्य रूप से आप उनके दोस्त बन जाते हो, लेकिन मैदान पर आपको इस दोस्ती को भुलाना होता है और ऐसे में हर कोई प्रतिस्पर्धी हो जाता है। इंग्लैंड के बल्लेबाज का मानना है कि क्रिकेट के बारे में यह सबसे अच्छी बात है। आपको विश्वभर में खेलने और नए खिलाडिय़ों से मिलने का मौका मिलता है।
बटलर आईपीएल-11 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे। उनके प्रदर्शन के दम पर राजस्थान अंतिम-4 में पहुंचने में सफल रही थी। बटलर ने कहा कि भले ही हम पिच पर दोस्ती नहीं दिखाते, लेकिन अभ्यास और लंच के दौरान ऐसा होता है।
एशियाई खेल: पारुल, प्रीति, एंसी चमकीं; भारत ने एथलेटिक्स में तीन रजत, एक कांस्य जीता
अजय जडेजा बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर
बांग्लादेश को 12-0 से रौंदकर भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची
Daily Horoscope