बर्मिंघम। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए लेग स्पिनर आदिल राशिद को टीम में चुने जाने के फैसले को सही बताया है। राशिद ने दिसंबर-2016 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला। उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टेस्ट संन्यास से वापस बुलाते हुए पहले टेस्ट में चुना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईसीबी की वेबसाइट ने रूट के हवाले से लिखा है, भारतीय टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए राशिद स्पिन विभाग में हमें अक्रामक विकल्प देंगे। वे इस समय अच्छी फॉर्म में हैं और आत्मविश्वास से भरपूर हैं। उन्होंने कहा, वे उसी तरह अपना काम करेंगे जिस तरह से वनडे में करते हैं।
वे (विवादों से) बिल्कुल भी प्रभावित नहीं लग रहे हैं। राशिद के टीम में चयन से विवाद गहरा गया था। पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस फैसले को हास्यास्पद कहा था। जवाब में राशिद ने उनकी बात को मूर्खतापूर्ण बताया था। वॉन ने कहा था, मुझे नहीं लगता कि राशिद तैयार हैं।
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम का गर्वमय मोमेंट: यश चिकरो और नाओबा सिंह का जयपुर में हुआ स्वागत
राजस्थान के जसवंत का शतक और जम्मू के आमिर की हैट्रिक
Daily Horoscope