नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले दो-तीन वर्षों में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक शानदार गेंदबाज बनकर उभरे हैं। खेल के किसी भी समय विकेट लेने की अपनी क्षमता के चलते वे मौजूदा समय में रैंकिंग में टॉप पर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्विटर पर एक यूजर ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की नकल करती हुई दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो शांता सक्कूबाई नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल करते हुए नजर आ रही हैं।
21 वर्षीय बुमराह ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, इससे मेरा दिन बन गया। बुमराह ने विश्व कप में नौ मैचों में 18 विकेट लिए थे। हालांकि उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारत का सफर सेमीफाइनल में ही थम गया।
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope