नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट में 8वें नंबर (सिक्सथ डाउन) पर उतरकर दोहरा शतक बनाया। वे इस नंबर या इससे नीचे उतरकर दोहरा शतक जमाने वाले सिर्फ तीसरे ही बल्लेबाज हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेस्टइंडीज ने इस टेस्ट में जीत हासिल की। अब होल्डर ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। वे आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज के लिए इससे पहले इस पोजिशन पर मार्च 1974 में गैरी सोबर्स पहुंचे थे।
होल्डर ने नं.1 की रेस में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के रवींद्र जडेजा को पछाड़ा। होल्डर के अब 440 अंक हो गए हैं। दूसरे स्थान पर शाकिब (415) हैं। होल्डर इसके अलावा बल्लेबाजी रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाने में सफल रहे। होल्डर 58वें से करिअर बेस्ट 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का अगला लक्ष्य 90 मीटर
आईएसएल-7: नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने एटीकेएमबी की चुनौती
एक कम्पलीट बैटसमैन-विकेटकीपर पैकेज बनकर उभरे पंत
Daily Horoscope