हैदराबाद। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि वे अपनी टीम की बल्लेबाजी से निराश हैं। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मैच के बाद एक बयान में होल्डर ने कहा कि निश्चित तौर पर टीम की बल्लेबाजी से थोड़ी निराशा है। हमने पहले टेस्ट मैच के बाद दूसरे मैच में अच्छी वापसी की थी। इस सीरीज में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने इस बात को स्वीकार किया है कि इस सीरीज में उन्हें अधिक तेज गेंदबाजों की जरूरत थी।
उन्होंने कहा कि इन मैचों में तेज गेंदबाजों को अधिक विकेट मिले हैं। हमें भी अतिरिक्त तेज गेंदबाजों को लेकर चलना चाहिए था। हमें अपने आपको समय देने की जरूरत है।
टीम में कोई जूनियर, सीनियर नहीं : शॉ
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
हैदराबाद स्टेडियम में अभ्यास करती हुई नजर आई पाकिस्तानी टीम
नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल
Daily Horoscope