जमशेदपुर। जम्मू एवं कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर में रविवार को झारखंड को और विदर्भ ने बंगाल को मात दी। ग्रुप-बी में जम्मू एवं कश्मीर को जीत दिलाने में कप्तान परवेज रसूल और आमिर अजीज की ओर से लिए गए पांच-पांच विकेटों ने अहम भूमिका निभाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके तहत, जम्मू एवं कश्मीर ने झारखंड को 106 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में झारखंड के लिए बल्लेबाद शाहबाज नदीम ने सबसे अधिक 53 रन बनाए। ग्रुप-डी में खेले गए मैच में विदर्भ के लिए भी उसके गेंदबाजों ललित यादव (54/4 विकेट) और आदित्य तारे (59/3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने बंगाल को 306 रनों पर रोका। विदर्भ ने इसके बाद 18 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए बंगाल को उसकी के घर में 10 विकेट से मात दी। इस टूर्नामेंट के छठे दौर की शुरुआत 17 नवम्बर से होगी।
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का अगला लक्ष्य 90 मीटर
आईएसएल-7: नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने एटीकेएमबी की चुनौती
एक कम्पलीट बैटसमैन-विकेटकीपर पैकेज बनकर उभरे पंत
Daily Horoscope