लंदन। इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फोस्टर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वे मौजूदा सीजन के खत्म होने के बाद किसी भी प्रारूप में क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे। उन्होंने यह फैसला एसेक्स द्वारा अपने करार को नहीं बढ़ाए जाने के बाद लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के मुताबिक, फोस्टर ने इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट, 11 वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं। वे वर्ष 2001 से 2009 के बीच राष्ट्रीय टीम में रहे। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2009 में खेला था। वे हालांकि टेस्ट में ज्यादा कुछ प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 25.11 के औसत से 226 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 289 प्रथम श्रेणी मैचों में 36.69 के औसत से 13761 रन बनाए। फोस्टर संन्यास के बाद कोचिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
विंबलडन से लाइन जज की खामोश विदाई
Daily Horoscope