नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एटीके मोहन बागान से जुड़े सौरव गांगुली ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद शुक्रवार से शुरू हो रही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) अन्य खेलों को शुरुआत करने के लिए प्रेरित करेगी। गांगुली ने आईएसएल के इंस्टाग्राम लाइव सेशन में कहा, "क्रिकेट अभी खत्म हुआ है। अब अन्य खेलों का समय है, फुटबाल का समय है। मैं हमेशा से आईएसएल से जुड़ा रहा हूं। मैं कोलकाता में जन्मा हूं इसलिए मैं इसका लुत्फ लेता हूं, और मैंने काफी कम उम्र से फुटबाल देखी है। क्रिकेट बाद में आया। मैं आईएसएल की शुरुआत से ही एटीके से जुड़ा रहा हूं जो अब एटीके मोहन बागान है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "हम तीन बार के विजेता हैं, इसलिए लगाव और ज्यादा है क्योंकि जब आप खेलते हैं और जीतते हैं, आप ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं। मैं गोवा में शुरू हो रहे सीजन के लिए तैयार हूं।"
गांगुली ने कहा कि आईएसएल अन्य खेलों को भी प्रेरित करेगा।
उन्होंने कहा, "मैं यह कह सकता हूं, क्रिकेट को शामिल करते हुए क्योंकि हमारा घरेलू सीजन जल्द ही शुरू हो रहा है। हम नए साले में शुरुआत करने वाले हैं। यह हमें वो सुरक्षा देगा कि अगर आईएसएल बिना किसी परेशानी के आयोजित किया जा सकता है, क्योंकि बायो बबल बनाया गया है तो बाकी की चीजें भी आयोजित की जा सकती हैं। हमने देखा है कि बायो बबल का आईपीएल का पर कितना प्रभाव रहा। यह अन्य खेलों को दोबारा शुरुआत करने के लिए प्रेरित करेगा।"
उन्होंने कहा, "हमें आईएसएल को बढ़ाना देना होगा और यह होगा। इस खेल को 10 साल दीजिए, आईएसएल को 10 साल दीजिए और फिर इसके बाद बात कीजिए। विश्व में कुछ भी जल्दी नहीं होता, खासकर फुटबाल में। हमें थोड़ा और समय देना होगा।"
--आईएएनएस
सिनसिनाटी ओपन : राडुकानू ने सेरेना विलियम्स को हराया
रसेल टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं लेकिन विंडीज उनकी शर्तें माने
रॉयल लंदन वनडे कप में शानदार फॉर्म में हैं पुजारा
Daily Horoscope